रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सेवा केन्द्र (कैम्प कार्यालय) पर कानून गोयान स्थित पटाखे की गोदाम में अचानक लगी भीशण आग में झुलस कर अदनान पुत्र सग़ीर अहमद की मृत्यु हो गयी थी जिसको दृश्टिगत रखते हुए इनके पिता सगीर अहमद को 1 लाख रूपये का मुख्यमंत्री विवेकाधीन से राहत कोश का चैक वितरित किया तथा इसके अतिरिक्त अन्य सैकड़ों जरूरत मंद व्यक्तियों को भी राहत कोश के सैकडों चेक वितरित किये गये।आपको बता दें फ़रवरी 20 को रुड़की स्थित पंचायती धर्मशाला की के पास पटाखे गोदाम में भीषण अग्निकांड के बाद कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे वहीं एक की आग में झुलसने से मृत्यु हो गई थी तभी विधायक बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की थी जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की घोषणा की गई एवं अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि वह हर संभव मदद करेंगे व जिलाधिकारी को उक्त घटना की मेजिस्ट्रियल जांच करने हेतु भी कहा गया था।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी थी।