रुड़की।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर नहर किनारे स्थित,ज़िला भाजपा कार्यालय में काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय कवि एवं साहित्यकारों ने अटल जी पर केंद्रित रचनाएं प्रस्तुत की,इसमें सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की अटल जी भारत के ध्रुव तारा थे। उनकी हर कविता हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि अटल जी हमेशा हम लोगों के बीच मार्गदर्शक के रूप में प्रेरणा देते रहेंगे,कहा कि देश को सुशासन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास का मॉडल अटल जी ने ही दिया था,उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार में चलाए गए अंत्योदय के कार्यक्रम उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं।उन्होंने अटल जी की रचना हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं के जरिए उन्हें याद किया।वहीं ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी संघ से प्रधानमंत्री तक सफर में राजनीति के पुरोधा रहे। जिन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। जीवन भर उन्होंने राष्ट्र चेतना को जागृत करते हुए प्रधानमंत्री पद के दायित्वों का सफल निर्वहन किया। जिससे आज भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर हैं।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,ज़िला महामंत्री प्रवीण सिंधू ,अरविंद गौतम,भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,मुख्य रूप से मौजूद रहे।