स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में शोभायात्रा का आयोजन। स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन:प्रदीप बत्रा

रुड़की।78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान मे एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । इस बार का विशेष आकर्षण मशाल जुलूस आयोजित हुआ।यात्रा शाम 7.30 बजे से आरम्भ हुई। यह यात्रा भारत माता को समर्पित रही। यात्रा हनुमान चलीसा गली से आरम्भ हो कर हनुमान चौक तक आयोजित की गई। यात्रा उपरान्त मुख्य अतिथि के रूप मे श्री विश्व मोहन मिश्रा का संबोधन हुआ एव विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे।यात्रा में सम्मिलित सभी लोग अपने हाथ में तिरंगा लेकर स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान दिया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की तिरंगा हमारे आन बान और शान का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश भक्ति को व्यक्त करने के लिए इस आयोजन को प्रत्येक वर्ष किया जाता है।उन्होंने आयोजकों को विशेष शुभकामनाएँ दी और कहा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।