रोटरी क्लब रुड़की द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कुष्ठ आश्रम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,सांसद त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा ने ज़रूरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री

रुड़की।रोटरी क्लब रुड़की द्वारा साकेत स्थित कुष्ठ आश्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा निःस्वार्थ सेवा से राष्ट्र की उन्नति होती है। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि युवा संघर्ष करें, चुनौतियों को स्वीकारें और निःस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा तैयार रहें। आश्रम में कुष्ठ रोगियों को दैनिक उपयोग का सामान, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, चाय की पत्ती, पट्टियों आदि देकर उनको भोजन कराया।

इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,हर्ष प्रकाश काला, गगन सरीन,रोटेरीयन दिलीप प्रधान,,निधि शांडिल्य,अलका मित्तल,प्रमोद अग्रवाल,ईश्वर लाल शास्त्री,मयंक गुप्ता,एच.पी.काला,अजय मदान,प्रेम सरीन आदि लोग मौजूद रहे।