स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व गोरखा समाज संग रुड़की स्तिथ टैंक चौक पर ध्वजारोहण किया ।

रुड़की।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर विधायक प्रदीप बत्रा  ने शहीदों को याद किया।टैंक चौक शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गोरखा समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने शहीद दुर्गा मल्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया उसके बाद ध्वजारोहण किया।। उन्होंने कहा कि देश के लिए सैनिकों का बलिदान सर्वोपरि है, इसे सदैव याद रखना चाहिए, क्योंकि उनके बलिदान की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। गर्मी, बरसात और ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहते हुए सीमा पर डटे रहते हैं और जरूरत पड़ने पर देश के लिए जान की बाजी लगा देते हैं। हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है।