रूड़की।आजादी के पावन पर्व देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी क्षेत्र-देशवासियों को बधाई दी है. नगर विधायक बत्रा ने आज इस अवसर पर कहा, “आप सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी का यह पावन पर्व मेरे क्षेत्र-देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे.उन्होंने कहा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लहराते हुए तिरंगे को देखना – चाहे वह लाल किले पर हो, राज्यों की राजधानियों में हो या हमारे आस-पास हो – हमारे हृदय को उत्साह से भर देता है.
जिस तरह हम अपने परिवार के साथ विभिन्न त्योहार मनाते हैं, उसी तरह हम अपने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को भी अपने उस परिवार के साथ मनाते हैं जिसके सदस्य हमारे सभी देशवासी हैं. हम उस परंपरा का हिस्सा हैं जो स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और उन भावी पीढ़ियों की आकांक्षाओं को एक कड़ी में पिरोती है जो आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव पुनः प्राप्त करते हुए देखेंगी.