शहीद कांस्टेबिल सुनित नेगी की पुण्यतिथि पर किया याद।सांसद त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया।

वर्ष 2013 में डकैतों से लोहा लेते हुए हो गए थे शहीद ,वर्ष 2013 में डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुलिस के सिपाही सुनित नेगी की पुण्यतिथि पर…

रुड़की।शहीद कांस्टेबल सुनित नेगी की ग्यारवीह पुण्यतिथि पर परिजनों और पुलिस कर्मियों और भाजपा के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं विधायक प्रदीप बत्रा ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया।

गणेशपुर पुल पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की ओर से शहीद कांस्टेबल सुनीत नेगी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में शहीद की पत्नी रीतु नेगी, बेटा धैर्य,एसपी स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीद सुनित नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सुनित पुलिस टीम के बहादुर जवान थे और उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपनी ड्यूटी को फर्ज की तरह समझते हुए बदमाशों का सामना किया और अपनी जान गंवा दी।।उन्होंने कहा कि सुनित नेगी उत्तराखंड पुलिस के गौरव है और हमेशा रहेंगे।

समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि हम हर समय समिति सदैव शहीदों के सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी।एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि सुनित नेगी जैसे जवानों के कारण आज उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ा हुआ है । उनकी वीरता अपने आपमें बड़ी मिशाल है और अन्य जवानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम में पुलिस के अन्य अधिकारि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।