
रुड़की।स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देशभर में नौ अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की गई. इसी के तहत देशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज रुड़की नेहरू स्टेडियम से भाजपा युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली. इस बाइक रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतोर मुख्यअतिथि शामिल हुए,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष गौरव कौशिक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि इस अभियान का समापन 15 अगस्त को होगा. आज रुड़की में 13 अगस्त को इस अभियान की अहम शृंखला के तहत युवा मोर्चा की तिरंगा बाइक रैली निकाली जा रही है. यह रैली शाम 5 बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई. रैली में शामिल सभी लोग पुरानी सब्ज़ी मंडी से होते हुए नगर निगम चौक से सिविल लाईनस मार्केट से महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे. महाराणा प्रताप चौक में तिरंगा बाइक रैली का समापन हुआ.
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि हर घर तिरंगा बहुत शानदार कार्यक्रम है।. 15 अगस्त. स्वतंत्रता दिवस आने वाला है. तिरंगा को लेकर पूरे देश भर में मुहिम चलाई जा रही है, मैं बहुत उत्साहित हूं. देश भर में जो माहौल बना हुआ है. गांव-गांव शहर घर-घर गली-गली हर घर तिरंगा लेकर लोग पैदल चल रहे गाड़ी में लेकर जा रहे हैं. बाइक में अलग-अलग तरीके से तिरंगा लहरा रहे हैं. फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. तिरंगे की यात्रा में सभी को हिस्सा लेना चाहिए. विपक्ष के जितने भी साथी हैं हर घर तिरंगा में सभी सांसद सभी नेता सम्मिलित होकर भाग ले, देश को आगे बढ़ाएं. हमारा मकसद देश को आगे बढ़ाना है और तिरंगे को ऊंचा लहराना है.
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आभारी हैं उन्होंने आज रुड़की में तिरंगा बाईक रैली में प्रतिभाग करके लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसका मतलब 140 करोड़ भारतवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना है। इसके लिए समस्त भारतवासियों को देश की समृद्धि में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। दो वर्ष पहले देश के आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन से जुड़कर हम लोगों ने पंच प्रण का संकल्प लिया था और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से भारत के आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगा को हर घर पर लहराने का कार्य किया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष गौरव कौशिक,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,ज़िला मंत्री प्रवीण सिंधु,अरविंद गौतम,पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन,देशराज कर्णवाल,सुशील त्यागी,विभोर सेठी,गोविंद पाल,राजकुमार पुंडीर,शुभम् सैनी,शाग्र गर्ग,शिवम् अग्रवाल,नितिन चौधरी,सुजल कौशिक,सरदार सतवीर सिंह,कविश मित्तल,गौरव मेंहदीरत्ता,हिमांशु शर्मा,आदित्य शर्मा,दीपक पांडेय,मोहित राष्ट्रवादी,आदित्य सैनी,मयंक पाल,तरुण शर्मा,राहुल राणा,विक्रांत चौधरी,अवि गुप्ता,गोविंद बालियान एवं बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।