
रुड़की।आज संत निरंकारी मिशन द्वारा रुड़की में संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन मसूरी जोन द्वारा किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शिविर का उद्घाटन किया।इसमें संत निरंकारी मिशन के सभी श्रद्धालु एवं सेवादारों ने नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मानव सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए एक बार फिर संत निरंकारी मिशन के वॉलिंटियर्स रक्तदान के लिए आगे आए हैं। सद् गुरु द्वारा चलाई गई मानवीयता की भावना को अपने मन और चेतना में समाहित कर सर्वोपरि रखते हुए रुड़की और हरिद्वार के आसपास के क्षेत्र एवं रुड़की के निरंकारी सेवादार भक्त इस शिविर में बड़े उत्साह से आगे आए।ब्रांच इंचार्ज सागर कुकरेजा ने कहा कि सद् गुरु बाबा हरदेव सिंह ने सिखाया है कि रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए। मानव का मानव के प्रति प्रेम एवं मानव के प्रति सेवा की भावना भी सभी के मन में बढ़ी है। हम सबको किसी न किसी रूप में एक दूसरे के साथ की जरूरत है।