रुड़की।मेयर के इस्तीफा देने के बाद पहली बार हुई बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने डीएम के सामने अधिकारियों की शिकायतो की झड़ी लगा दी। डीएम को एक सहायक नगर आयुक्त के तबादले की मांग को लेकर पार्षदों पत्र दिया तो वहीं प्रत्येक वार्ड में पचास लाख के विकास कार्य करवाने का आश्वासन भी ले लिया। रुड़की नगर निगम के इतिहास में पहली बार बिना मेयर के बोर्ड बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता हरिद्वार जिलाधिकारी एवं नगर निगम रुड़की के विहित अधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने की। बैठक के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा जीएस मैपिंग जो प्राइवेट कंपनी सर्वे कर रही है उसे रोका जाए। उन्होंने कहा कि जब पहले ही गृह कर के लिए सेल्फ असेसमेंट हो चुका है तो उसी अनुसार टैक्स लिया जाना चाहिए नया टैक्स जनता पर न लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। पार्षद विवेक चौधरी ने कहा कि जब अधिकारियों की पूरी बॉडी निगम में है तो वह क्यों न आपस में कार्य बांटे ताकि पार्षदों और जनता के कार्य आसानी से हो सके।पार्षद राकेश गर्ग ने एसएनए संजय कुमार पर कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई कार्य लेकर जाओ वह किसी पार्षद की नही सुनते न ही किसी कार्य का संज्ञान लेते हैं साथ ही पार्षद मयंक पाल ने भी उक्त अधिकारी पर आरोप लगाए। जिलाधिकारी ने मामले मे लिखित में शिकायत मांगी जो कि पार्षदों द्वारा दी गई। वहीं पार्षद मीनाक्षी तोमर ने 2000 में गंगनहर कोतवाली में तैनात थानाध्यक्ष मंगू सिंह की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव दिया जो कि एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इसके साथ ही डॉग कैचर परचेसिंग का प्रस्ताव पास हुआ, नगर निगम कर्मियों के सभी पीएफ और सैलरी खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। नगर निगम कार्यालय का रेनोवेट होगा उसके लिए बजट पास किया गया। अंत में सभी पार्षदों ने जिलाधिकारी से मांग की कि प्रत्येक वार्ड में पचास लाख के विकास कार्य करवाए जाएं।जिलाधिकारी ने पार्षदों को इस पक्ष में आश्वासन दिया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार, पार्षद रविंद्र खन्ना, पंकज सतीजा, धीरज पाल, प्रमोद पाल,हेमा बिष्ट,अंकित चौधरी, मीनाक्षी तोमर, स्वाति तोमर, कुसुम रावत, मनोज कुमार, नितिन त्यागी, आशीष अग्रवाल, अनूप राणा, शक्ति राणा, अनुज त्यागी, अमित प्रजापति, राजेश्वरी देवी,नीतू शर्मा, राखी शर्मा, नीलम, जेपी शर्मा, देवकी जोशी, नवनीत,चंद्र प्रकाश बाटा, वर्णिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।