कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस यात्रा,विधायक प्रदीप बत्रा बोले- देश अमर शहीद जवानों का कृतज्ञ

रुड़की।कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गुरूवार को भाजयुमो की ओर से मशाल जुलूस यात्रा निकाली गई। शहर व जिला इकाई की ओर से रुड़की में आयोजन किया गया।

भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष गौरव कौशिक  के नेतृत्व में मशाल जुलूस यात्रा आयोजित की गई। मशाल जुलूस यात्रा का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।विधायक बत्रा ने बताया की विशाल तिरंगा एवं मशाल रैली निकालकर कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमारे देश के अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से इस तिरंगा और मशाल यात्रा का आयोजन किया गया।मशाल जुलूस यात्रा चंद्रशेखर चौक पटियाला लस्सी सिविल लाईनस से शुरू हुई। यात्रा के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा देश के अमर शहीद अमर रहें अमर रहें के नारे लगाए।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िला महामंत्री प्रवीण सिंधु,भाजपा ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव कौशिक,ज़िला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिभा चौहान, समेत सभी भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।