कांवड़िए के पैर दबाते हुए नजर आए विधायक प्रदीप बत्रा,अपने सेवा केंद्र पर शिव भक्तों के भोजन व ठहरने की व्यवस्था की।

रुड़की।दरअसल, इन दिनों देश भर के कांवड़िए कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं। ऐसे में कांवड़ियों के लिए नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी अपने सेवा केंद्र पर विशेष व्यवस्था की है। वहाँ ठहरने और भंडारे की व्यवस्था उपलब्ध है।भोले के भक्तों के लिए पंखा,कूलर,गद्दे,पीने के लिए ठंडा जल,दूध,और भंडारा की व्यवस्था की है। आज सेवा केंद्र पर विधायक प्रदीप बत्रा ने एक कांवड़िए को पैर में दर्द से पीड़ित देखा तो उनके पैर दबाना शुरू कर दिया। खुद भोले के भक्त को ‘फुट मसाज’ देते देख आसपास खड़े लोग हैरान हो गए।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की भोले की सेवा करना सच्ची शिव भक्ति है। इस पवित्र अवसर पर हम सबसे जितना भी बन पाए सबको सच्चे सेवा भाव से भक्तों की सेवा करनी चाहिए।आपको बता दें की भंडारे में कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के ठहरने के लिए टेंट, पंखे, सोने के लिए गद्‌दे की व्यवस्था की गई है। खाने, पीने के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग तक की व्यवस्था विशेष रूप से की गयी है।