विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा उनके सेवा केंद्र पर कांवड़ सेवा। कहा समानता का स्तंभ है काँवड़ यात्रा, सड़क पर चलते कांवड़िया धैर्य और अनुशासन का हैं प्रतीक।

रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा की ओर से बायाँ नहर किनारे  स्थित उनके कैम्प कार्यालय(सेवा केंद्र) पर शिवभक्तों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर आज सेवा केंद्र में विधायक प्रदीप बत्रा व समाज सेविका मनीषा बत्रा द्वारा कांवड़ियो को ठंडा शर्बत,ठंडा पेय इत्यादि वितरित किया गया। विधायक बत्रा के सेवा केंद्र पर शिव भक्तों के भंडारे के साथ साथ विश्राम की व्यवस्था,ठंडा पेय,आदि की व्यवस्था की गयीहै।विधायक बत्रा ने कहां की प्रतिदिन 10 से 12 हजार शिव भक्तों के लिए सुबह दोपहर व शाम की व्यवस्था की गई शिविर में की गई है।सेवा करने वालों की टीम में राहुल,राजू,निशांत,शिवम्,अमित,के.पी.सिंह,सूरज,विशाल,सौरभ,व अन्य लोग शामिल रहे।