रुड़की।जैसा की सभी को पता है पिछले साल रुड़की में बारिश का 100 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया था।पिछले वर्ष भारी वर्षा के बाद पूरे जादूगर रोड पर जलभराव देखने को मिला था।स्कूल क्या घर क्या या दफ़्तर सभी जगह भारी मात्रा में बारिश का पानी भर गया था।नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा इसी समस्या का समाधान कर पिछले वर्ष ही नाले का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया।इस वर्ष बारिश भारी बारिश होने के बावजूद जादूगर रोड पर जलभराव देखने को नहीं मिला।जादूगर रोड वासी विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कराये गये कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।इस बार जादूगर रोड वासियों को पिछले वर्ष जैसा जलभराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की जबसे वह जनप्रतिनिधि बने तबसे उनका पहला प्रयास यही रहा है की क्षेत्र में जलभराव ना हो,उन्होंने कहा की रुड़की के लोलैंड क्षेत्र जैसे अंबर तालाब,चन्द्रपुरी,पुरानी तहसील में पहले जलभराव हुआ करता था लेकिन उनके आने के बाद उनके प्रयास से अंबर तालाब में एडीबी द्वारा सीवर,ड्रेनेज बनवाया गया,उन्होंने कहा पहले रामनगर,इंडस्ट्रियल एरिया भी पानी में डूबा रहता था वहाँ भी जलनिकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया,ऐसे ही आदर्श नगर,रामपुर रोड से सपना पुलिया तक नाले का निर्माण कराया गया।उन्होंने कहा की दिल्ली रोड पर भी 16 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिससे बहुत से आस पास के लोगो को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।