रुड़की।पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण को समर्पित उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर नगर निगम की ओर से वार्ड नं 38 केशव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण किया किया
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की मेरा सभी प्रदेशवासियों से यह आग्रह है कि एक-दूसरे को उपहार स्वरूप पौधा भेंट करें। हमारे पूर्वजों द्वारा प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए अनेक सराहनीय प्रयास किए गए। हमारी भावी पीढ़ी को हरा-भरा उत्तराखण्ड मिले, इस दिशा में हमें लगातार प्रयास करने होंगे। उत्तराखण्ड संस्कृति और प्रकृति का केंद्र भी है, यहां से पर्यावरण संरक्षण का संदेश विश्वभर में जाए, इसके लिए हमें वृक्षारोपण एवं अनेक सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना होगा।